एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या बताने के लिए फरियादी मंगलवार की सुबह सर्किट हाउस पहुंचे।हालांकि सीएम से मिलने की अनुमति नहीं मिंली।अधिकारियों ने लोगों से प्रार्थना पत्र लिया और उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने व समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

सीएम सर्किट हाउस से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।वहीं शास्यत्रीय संगीत गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा के निधन पर उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।सीएम ने बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।दरअसल पिछली बार सीएम वाराणसी आए थे तो उन्होंने सर्किट हाउस में जनता दरबार लगाया था।उस दौरान सीएम ने एक फरियादी के पास जाकर उनसे प्रार्थना पत्र लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।इस बार मुख्यमंत्री वाराणसी आए तो काफी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर सर्किट हाउस पहुंचे।हालांकि इस बार जनता दरबार का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था।ऐसे में अधिकारियों ने सर्किट हाउस के बाहर ही लोगों से प्रार्थना पत्र लिया।वहीं सीएम का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।


