एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-धीरज कुमार कुशवाहा पुत्र लाल बहादुर कुशवाहा निवासी ग्राम लखनापार थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान पकड़ने हेतु रविवार को कैंट बस स्टैंड से बस द्वारा बाबतपुर आ रहे थे।बाबतपुर पहुंचने पर बस से उतरते समय उनका मुख्य बैग बस में ही छूट गया,जिसमें पासपोर्ट,वीज़ा,कंपनी एग्रीमेंट तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।बैग छूट जाने के कारण वे बाबतपुर चौराहे पर अत्यंत परेशान अवस्था में थे।

उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बाबतपुर सत्यजीत सिंह द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने पूरी घटना बताई,परंतु बस का नंबर ज्ञात नहीं था।चौकी प्रभारी द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए जौनपुर डिपो से संपर्क कर सभी बसों की तलाशी कराई गई।जौनपुर बस स्टेशन पर बस संख्या यूपी 65 एमटी 9837 में वह बैग बरामद हो गया,जिसे चौकी प्रभारी बाबतपुर द्वारा अन्य बस से मंगवाकर संबंधित यात्री श्री धीरज कुमार कुशवाहा को सकुशल सुपुर्द किया गया।यात्री द्वारा अपना बैग प्राप्त होने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।


