एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पूर्व चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को अपने 68 वे जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाबतपुर स्थित के जे इंटरनेशनल होटल में केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया।कार्यकर्ताओं ने उन्हें केक खिलाकर उज्ज्वल एवम दीर्घायु जीवन की कामना की।इस बीच कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व फूलों की माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और काशी विश्वनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया।मंत्री जी ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से समर्पित कर भाजपा को मजबूती प्रदान करते रहें,हर चुनाव व कार्यक्रम में पूरी ऊर्जा को लगाने में सदैव दो कदम आगे रहें।

उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने अपने जीवन को समाज की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित किया।अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम किया है।जिसे सदैव यादकर उनके हाथों को मजबूती देने का कार्य किया जाएगा।हर-हर महादेव के उदघोष से खुशियां मनाई गईं।प्रमुख रूप से कार्यक्रम मे रामप्रकाश दुबे,अखण्ड प्रताप सिंह,जयप्रकाश दुबे,प्रवीण सिंह,उमेश दत्त पाठक,हिटलर सिंह,हरहुआ मण्डल अध्यक्ष आसुतोष मिश्रा ‘अजय’,शैलेन्द्र पटेल,सुनील वर्मा,रामदेव वर्मा,गौतम सिंह,अजय,उदल,पंकज तिवारी,विजय वर्मा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


