spot_img
17.6 C
Varanasi
Saturday, November 8, 2025

Buy now

spot_img

दयाराम के दया से राजातालाब में अवैध रूप से काटी जा रहीं गाड़ियां पलक झपकते कबाड़ में तब्दील हो जाते हैं लग्जरी वाहन मूकदर्शक बनी स्थानीय पुलिस

spot_img

एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-देश के विभिन्न प्रांतों से आए लक्जरी वाहन तथा मालवाहक राजातालाब थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे पलक झपकते ही गैस कटर से काटकर कबाड़ में तब्दील कर दिए जा रहे हैं।एचडीएफसी बैंक राजातालाब से लेकर राजातालाब-मिर्जामुराद के बॉर्डर तक खुलीं अनाधिकृत दुकानों पर यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।वाहनों के अवशेष को जलाकर वातावरण भी प्रदूषित किया जा रहा है।पुलिस-प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।कबाड़ की दुकानें बेरोकटोक संचालित हो रही हैं।

इन पर रोजाना दस से बीस पुराने वाहन बगैर आरटीओ एनओसी के काटे जा रहे हैं।कबाड़ की दुकानें चोरों के लिए मुफीद होती हैं।इन्ही पर वे चोरी के वाहन व सामान भी लाकर बेचते हैं।आपको बता दे कि बीते सात से आठ माह पूर्व डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने राजातालाब स्थित एक कबाड़ के दुकान पर छापेमारी कर आठ चोरी का इंजन बरामद किया था जिस पर राजातालाब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया था लेकिन उसके बाद कार्यवाही शून्य हो गयी लगातार वाहनों के काटने का सिलसिला जारी है लेकिन राजातालाब प्रभारी निरीक्षक दयाराम के द्वारा किसी भी कबाड़ के दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही नही की गयी,जिससे राजातालाब पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ी होती नजर आ रही है।पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल व डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राजातालाब में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के दुकान की जाँच कर कार्यवाही की माँग किया गया है।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp