एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे से मंगलवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार टप्पेबाजों ने 46 वर्षीय वृद्ध महिला को सोने की बिस्किट देने का लालच देकर उसकी सोने की चैन लेकर हुए फरार सीसीटीवी में कैद हुए टप्पेबाज तहरीर लेकर जाँच पड़ताल में जुटी राजातालाब पुलिस।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लंका थाना क्षेत्र के नुआंव की रहने वाली पीड़िता पूनम सिंह पत्नी स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह ने राजातालाब पुलिस को दिए हुए तहरीर में बताया कि मंगलवार को मैं अपने घर नुआंव से अपने मायके जंसा क्षेत्र के हाथी बाजार जा रही भी तो मैं राजातालाब पुल के नीचे उतरी तो एक अज्ञात आदमी ने मुझसे आटो का किराया पूछने के बहाने बातचीत की उसके बाद बताया की एक दुसरे व्यक्ति के पास दो सोने की बिस्किट है एक आप ले लिजिए और एक मैं ले लेता हूँ और उसके बदले में आप अपने सोने की चेन उसे दे दिजिए और मैं भी अपना चैन उसे दे दे रहा हूँ।

मैं अपना चेन निकाल के उस व्यक्ति को दे दिया उसके बदले में उसने मुझे वह सोने की बिस्किट दिया।जब मैं उस सोने की बिस्किट को देखी तो मुझे लगा की यह नकली है तो मैंने अपना चैन वापस माँगा तो उसने एक नकली चैन मुझे वापस किया और चला गया बाद में मुझे समइ में आया कि यह चैन भी नकली है तब तक वह वहाँ से चला गया था।राजातालाब पुलिस ने पीड़िता के दिये हुए तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल सीसीटीवी के माध्यम से शुरू किया तो बाइक सवार दो टप्पेबाज को पीड़िता ने पहचान लिया जिसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।


