एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भीमचंडी स्थित गंधर्व सागर तालाब पर हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सोमवार को छठ पूजा की तैयारी जोरों शोरो से हो रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भीमचंडी के ग्राम प्रधान विजय गुप्ता व जय माँ भीमचंडी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष लालू नेता व उपाध्यक्ष गोविंद राय सहित दर्जनों सहयोगियों के सहयोग से छठ पूजा के लिए तैयारी चल रही है।ग्राम प्रधान विजय गुप्ता ने बताया कि भीमचंडी गंधर्व सागर तालाब पर बीते 2021 से छठ पूजा का आयोजन हमारे द्वारा शुरू कराया गया था।

इस तालाब पर दीपापुर,कोइली,ढढोरपुर,मातलदेई,काशीपुर,असवारी,बंगालीपु,भीमचंडी सहित दर्जनों आस-पास गाँव के लोगो का आगमन होता है,इस बार लगभग आठ से दस हजार भीड़ होने की संभावना है।तालाब में एक नाव सहित गोताखोर,वालेंटियर की सुविधा उपलब्ध है।


