एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गाँव निवासी आशीष कुमार ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की माँग किया है।

सीएम को भेजे गए पत्र में शिकायत कर्ता आशीष कुमार ने बताया कि फर्जी एसएन पैथोलॉजी सेंटर चौखंडी (भाऊपुर) हाथी बाजार वाराणसी में स्थित पैथोलॉजी को बीते दस माह पूर्व एसीएमओ द्वारा बंद करवा दिया गया है केवल अभिलेखों में अपने निर्धारित स्थान से हटकर पैथोलॉजी डॉ उदय वर्मा के हॉस्पिटल के उपरी मंजिला पर संचालित हो रहा है यह सारा खेल सीएमओ वाराणसी की देखरेख में हो रहा है डॉ उदय वर्मा के अस्पताल में आये सभी मरीजों की इसी लैब से जांच करवाया जाता है कमीशन के लिए जांच में सामान्य रिपोर्ट आने पर भी संचालक के द्वारा डॉक्टर से सांठ गांठ कर पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार किया जाता है

गंभीर बीमारी बताकर दोनों मरीजों से निरंतर दवा व जांच के नाम पर कमाई धनउगाही की जा सके।दोनों एक ही बिरादरी के है यह बिरादरी अपने बिरादरी के लिए कुछ भी कर गुजर जाती हैं इतना ही नहीं डॉ उदय वर्मा लैब इसी संचालक से सीबीसी विडल मलेरिया डेंगू ईएफटी आरएफटी सहित अन्य जांच इसी लैब में करवाते हैं ताकि इनको अधिक से अधिक कमीशन प्राप्त हो सके और लैब संचालक को भी एक सुरक्षित स्थान चाहिए था जो डॉ उदय वर्मा के द्वारा प्राप्त है कुछ सबूत संलग्र है पूर्व मे शिकायत करने पर जांच अधिकारी नवीन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के द्वारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा की धमकी दी गई इतना ही नहीं आवेदक अनुसूचित जाति का है उनके द्वारा जाति पूछने पर मेरे द्वारा जाति बताने पर जाती सूचक अभद्र शब्दों का प्रयोग कर गाली दी गई जो गंभीर आपराधिक श्रेणी में है।

शिकायतकर्ता आशीष कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर अवैध रूप से उदय अर्पित हॉस्पिटल में संचालित एसएन पैथोलॉजी को तत्काल बंद कराने व संचालक शिव सागर पटेल के विरुद्ध थाना जंसा में एफआईआर दर्ज करने का आदेश सीएमओ वाराणसी को देने की माँग किया है ताकि फर्जी रिपोर्ट से होने वाली धन उगाई को जनहित में रोका जा सके अस्पताल में हो रहे मौत के तांडव पर अंकुश लग सके एवं जांच टीम को निर्देशित किया जाए की अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को रिकॉर्डिंग में लिया जाए एवं डीवीआर को जप्त कर लिया जाए ताकि जांच की पारदर्शिता बनी रहे।


