एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-इस वर्ष छठ पूजा के दौरान जब पूरा इलाका सूर्य देव की पूजा में समर्पित था,तब बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने श्रद्धालुओं के त्योहार को प्रभावित किया।शाम 7 बजे से अचानक बिजली की आपूर्ति कट गई और आंधी-तूफान के बावजूद शहंशाहपुर नरोत्तमपुर लश्करिया सिहोरवा जक्खिनी गांव में बिजली बहाल नहीं हो पाई।ग्रामीणों का कहना है कि छठ पूजा के दौरान जब लोग सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर इकट्ठा थे,तब बिजली कटौती के कारण उनकी पूजा में रुकावट आई।शहंशाहपुर नरोत्तमपुर लश्करिया जक्खिनी सिहोरवा के कई हिस्सों में अंधेरे के कारण श्रद्धालु पूरी तरह से परेशान हो गए।जक्खिनी फिटर जो गांव के लोकप्रिय समाजसेवी और कार्यकर्ता हैं ने इस मुद्दे पर कड़ा एतराज जताया।उन्होंने कहा “यहां तक कि आंधी और तूफान के बावजूद,बिजली विभाग की तरफ से कोई तत्परता नहीं दिखाई गई।यह तो महज लापरवाही का परिणाम है।छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व पर ऐसी घटना न केवल श्रद्धा का अपमान है,बल्कि एक बड़ी असुविधा भी है।ग्रामीणों का कहना है कि “हमारी पूरी पूजा में बाधा आई, क्योंकि बिना बिजली के अंधेरे में बहुत कठिनाई हुई।खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह परेशानी का कारण बनी।विभाग को इस समय विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए था।”बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


