spot_img
17.6 C
Varanasi
Saturday, November 8, 2025

Buy now

spot_img

मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

spot_img

एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में मंडलायुक्त द्वारा मंडल में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़ों का विश्लेषण,हिट एंड रन मोटर दुर्घटना स्कीम- 2022 के अंतर्गत प्रतिकर उपलब्ध कराए जाने,स्कूली वाहनों व ओवरलोड वाहनों तथा प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कृत कार्रवाई,जनपद स्तर पर गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों,सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रवर्तन की कार्यवाही,चिह्नित ब्लैक स्पॉटों पर सुधारीकरण की कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।

मंडलायुक्त ने गत बैठक में लिए निर्णयों के अनुपालन की भी प्रगति की जानकारी ली।मंडलायुक्त ने मानक के अनुरूप न होने/अवैध/बिना फिटनेस प्रमाण पत्रों के चलने वाले स्कूली वाहनों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।कहा कि ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति न दी जाए।उन्होंने विशेष तौर से गाजीपुर के परिवहन विभाग को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को चिह्नित ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीसीपी यातायात को हाईवे के अवैध कट वाले स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों पर भी प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने वाराणसी के रामनगर के विश्वसुंदरी पुल के पास साइनेज और सर्विस लेन के कार्यों तथा कपसेटी के सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास स्पीड ब्रेकर व टी जंक्शन अहेड संबंधी साइनेज के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिए।मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलों में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना में सहायता के रूप में मिलने वाली दो लाख की प्रतिकर धनराशि का लाभ दुर्घटना प्रभावित लोगों तक पहुँचाने का निर्देश दिया।कहा कि दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को इस मीटिंग में बुलाकर प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए ताकि दुर्घटना के मामलों में लोगों में जागरूकता पैदा हो।सरकार ने ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए राहगीर योजना शुरू की है,इसके तहत पच्चीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने मंडल के सभी जिलों से दुर्घटना के संबंध में संबंधित थानों में कितने एफआईआर दर्ज हुए और कितने में एफआर लगाया गया इसका विवरण अगली बैठक में सम्मिलित करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी थानों को इस संबंध में पत्राचार करने का निर्देश भी दिया।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp