एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-बाट-माप विभाग ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया है।सेवापुरी और कपसेठी क्षेत्र में घटतौली की शिकायतों के बाद विभाग ने कई पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की।इस दौरान घटतौली,मिलावट और अन्य प्रकार की जाँच की गई।इस अभियान के तहत मां कालिका पेट्रोल पंप कपसेठी,लाला पेट्रोल पंप बाराडीह कपसेठी सहित कई अन्य पेट्रोल पंपों की जांच-पड़ताल की गई।इंडियन ऑयल के एरिया सेल्स अफसर पुनीत प्रताप सिंह भी इस दौरान विभाग के साथ मौजूद थे।

जाँच के दौरान कुछ पेट्रोल पंपों पर अनेक अनियमितताएं पाई गईं इनमें शौचालय और हवा मशीन का ठीक न होना जैसी गड़बड़ियाँ शामिल थीं।विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया।वही इस बाबत बाट-माप अधिकारी प्रभांशु मिश्रा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से कपसेठी क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर घटतौली की सूचना मिली थी,जांच की गई लेकिन घटतौली का मामला नहीं पाया गया।उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान के दौरान मिलावट की भी जांच की जा रही है।पूर्ति निरीक्षक अधिकारी (सेवापुरी राजातालाब) जितेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर चेकिंग के दौरान कुछ अनियमितताएँ पाई गईं।उन्होंने संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा गड़बड़ी मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


