एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बंगालीपुर राजातालाब पंचकोशी परिक्रमा मार्ग स्थित SH- वाटिका परिसर में संचालित नेशनल मीडिया हेल्पलाइन कार्यालय पर मंगलवार को नए सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी गणों को आई कार्ड व नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के जिला प्रभारी वाराणसी अजय गुप्ता व तहसील अध्यक्ष राजातालाब संजय मिश्रा द्वारा सक्रिय सदस्य के रूप में दिवाकर राय,रामजी चौहान,राजेश कुमार के साथ एडवोकेट अंजू देवी को मंडल अध्यक्ष वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गयी तो वही दूसरी तरफ नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के एमडी सुनील उपाध्याय द्वारा कर्तिकेय पांडेय व ब्लाक उपाध्यक्ष आराजी लाइन अवधेश यादव द्वारा एडवोकेट अरविंद कुमार,मंडल प्रभारी वाराणसी अजय तिवारी द्वारा गोपाल जी,एडवोकेट अरविंद कुमार द्वारा मनोज कुमार को सक्रिय सदस्य के रूप में आई कार्ड व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और मेहनत लग्न से वाराणसी सहित अन्य जगहों पर कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया गया।सभी नए साथियो ने संकल्प लिया कि संगठन व शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका बखूबी पालन करते हुए संगठन को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया जायेगा,हर साथी के दुःख सुख को अपना समझकर हम सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर हर एक समस्या का समाधान कराने के लिए डटकर मुकाबला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में करेंगे।किसी भी प्रकार के अन्याय शोषण भ्रष्टाचार की जानकारी होने पर हम सभी साथी एक साथ आवाज उठाएंगे और संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी आदेश निर्देश दिया जाएगा उसके तहत संबंधित आला अधिकारियों के यहाँ पहुंच समस्या समाधान कराने का कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास,एमडी सुनील उपाध्याय,मंडल प्रभारी वाराणसी अजय तिवारी,प्रदेश सचिव यूपी प्रदीप उपाध्याय,ब्लॉक उपाध्यक्ष आराजी लाइन अवधेश यादव जिला प्रभारी वाराणसी अजय गुप्ता तहसील अध्यक्ष राजातालाब संजय मिश्रा,राष्ट्रीय पदाधिकारी दयाशंकर मौर्या,प्रदेश सलाहकार रिंकू शुक्ला,भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी असवारी राजातालाब अनिल पटेल,प्रदेश प्रवक्ता शुभम वर्मा सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


