एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना निवासी एक विवाहिता ने अपने पति सहित कई ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न,मारपीट और अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है।इस मामले में पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूल रूप से जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र की निवासी पीड़िता प्रियंका पाल का विवाह 15 मई 2025 को रखौना निवासी नीरज कुमार पाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था।

विवाहिता का आरोप है कि उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर लगभग 13 लाख रुपये नगद,जेवर और कपड़े सहित अन्य सामान देकर विवाह संपन्न कराया था।शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो शुरुआत में सब कुछ सामान्य था,लेकिन कुछ दिनों बाद पति नीरज ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।विवाहिता का कहना है कि जब उसने इस बारे में सास धर्मा पाल से शिकायत की तो ससुराल पक्ष के लोग उसे भला-बुरा कहने लगे और आठ लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।विरोध करने पर उसे खाना नहीं दिया जाता था और दिनभर काम कराया जाता था।विवाहिता ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर की शाम उसके चचिया ससुर ने कमरे में घुसकर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर पति,सास,ससुर,देवर और अन्य परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।इसके बाद उसने घटना की जानकारी फोन पर अपने पिता को दी,जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसे ससुराल से निकालकर कपसेठी क्षेत्र स्थित अपने घर ले गए।विवाहिता ने अगले दिन मिर्जामुराद थाने में लिखित तहरीर दी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।खुद पीड़िता ने मेडिकल परीक्षण मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में कराया पुलिस आयुक्त के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


