एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में डूबने से ठीकेदार की हुई दर्दनाक मौत परिजनो में मचा कोहराम शव पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी रोहनिया पुलिस।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदवर अंतर्गत मडाव स्थित असर्फी नगर कालोनी फेस 1 स्थित बन रहे मकान के सेफ्टी टैंक में डूबने से गोपालकेडा गया बिहार निवासी 38 वर्षीय ठीकेदार मोहन मंडल की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने सोमवार सुबह 9 बजे के लगभग चौकी प्रभारी भदवर थाना रोहनिया को दिया सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी भदवर रामकुमार पांडेय मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच शव को सेफ्टी टैंक से बाहर निकाल कब्जे में लेते हुए पीएम को भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गए है।पास पड़ोस के लोगो ने बताया कि मृतक नशे का आदि था प्रतिदिन शराब का सेवन करता था गया बिहार से आकर यहाँ ठेकेदारी का कार्य करता था जिस सेफ्टी टैंक में उसकी मौत हुई है उसको भी मृतक ने ही बनवा रहा था।वही इस बाबत चौकी प्रभारी भदवर रामकुमार पांडेय का कहना रहा कि मृतक नशे का आदि था प्रथम दृष्टया नशे के कारण ही उसकी डूबने से मौत हुई होगी मृतक के पास से एक देशी शराब की पाउच मिली है।मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है,शव पीएम को भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


