एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-चिकित्सक की सक्रियता से हर किसी को मिल सकती है बड़ी राहत।यह करके दिखाया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के चिकित्साधिकारी डॉ सन्तोष कुमार ने।शनिवार को ओपीडी के दौरान क्षेत्र के कानूडीह सरसवा गांव की करीना उम्र 26 वर्ष महिला को आशा कार्यकर्ती चंदा देवी व सास के साथ अस्पताल पहुंची।पेट मे बच्चा उल्टा होने व दर्द की जानकारी प्रभारी को स्टाफ नर्स ने दिया।तत्काल तत्परता दिखाते डॉ मनु चतुर्वेदी को लेकर स्टाफ नर्स संजू यादव,एएनएम निर्मला त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए नॉर्मल प्रसव कराने में सफलता प्राप्त की।शिशु (कन्या) का वजन 2किलो 675 ग्राम जिसको एमएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

सिजेरियन प्रसव से बच जाने पर मरीज और परिजनों पति सास ने राहत की सांस ली।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरहुआ ने अवगत कराया कि चिकित्सालय में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं क्षेत्रवासी इसका लाभ ले सकते हैं।किसी भी आकस्मिकता को परखते हुए उच्च संस्थान से संपर्क कर सिजेरियन प्रसव भी कराने की सुविधा है।


