एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान पैसे को लेकर दलित व वनवासी लोगों के बीच हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर झगड़ा छुड़ाने लगी तो उग्र होकर ग्रामीणों द्वारा मिर्जामुराद पुलिस पर ही पथराव करने लगे व दरोगा की बाइक जला देने के साथ ही सरकारी एम्बुलेंस पर पथराव कर शीशा तोड़ने व ड्राइवर को गाली-गलौज देने के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर बिहड़ा गांव निवासी बचाऊ वनवासी,बंशी वनवासी,मैना वनवासी,शिला व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिखा पड़ी करने के बाद जेल भेज दी।

प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बवालियों का वीडियो के माध्यम से पहचान किया जा रहा है अन्य आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी समेत स्थानीय पुलिस फोर्स लगा दिया गया है कोई भी दोषी बचेगा नही।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय,एसएसआई अजय कुमार तिवारी,कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश प्रसाद पटेल,एसआई रामचन्द्र यादव,महिला एसआई अनुजा गोस्वामी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


