spot_img
21.7 C
Varanasi
Saturday, November 8, 2025

Buy now

spot_img

सारनाथ में बनेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल,विकास प्राधिकरण ने तीन दिन में परियोजना को दी मंजूरी

spot_img

एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-काशी के ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र सारनाथ में अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त ताज समूह (IHCL) का गेटवे लक्जरी फाइव स्टार होटल बनने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी होटल परियोजना को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने केवल तीन दिन के भीतर स्वीकृति प्रदान कर दी।प्राधिकरण के अनुसार, यह परियोजना मेसर्स राज कॉम्प्लेक्स द्वारा आईएचसीएल (ताज) गेटवे ग्रुप के सहयोग से विकसित की जाएगी। होटल के लिए आराजी संख्या 880/2, 883, 882/2, मौजा-अकथा, वार्ड-सारनाथ, परगना-शिवपुर, जिला वाराणसी स्थित भूमि पर निर्माण प्रस्तावित है। मानचित्र अनुभाग द्वारा सभी तकनीकी परीक्षण और संबंधित विभागों से आवश्यक अनापत्तियाँ प्राप्त कर अनुमोदन दिया गया।लगभग 9471.07 वर्ग मीटर भूमि पर प्रस्तावित यह होटल 44.75 मीटर ऊंचा होगा। इसका बिल्ट-अप एरिया 22,645 वर्ग मीटर है। इस होटल में डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 10 मंजिलें होंगी। योजना के अनुसार, लोअर बेसमेंट में एसटीपी, फायर टैंक, वाटर बॉटलिंग प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और स्टोर की व्यवस्था होगी, जबकि अपर बेसमेंट में डबल स्टैक पार्किंग बनाई जाएगी।भूतल पर रिसेप्शन, पार्किंग, बैंक्वेट हॉल और ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट, प्रथम तल पर कान्फ्रेंस हॉल और मीटिंग रूम, तथा दूसरे तल पर स्विमिंग पूल, बार और लाउंज, जिम, योगा स्टूडियो, स्पा और किड्स एरिया होंगे। तीसरे से दसवें तल तक प्रत्येक तल पर 24 कमरों का प्रावधान किया गया है, जिससे कुल 192 प्रीमियम गेस्ट रूम्स उपलब्ध होंगे। होटल में बेसमेंट और ओपन पार्किंग मिलाकर कुल 190 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी। इसके अलावा, परियोजना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), फायर सेफ्टी सिस्टम, प्रदूषण नियंत्रण स्वीकृति, और ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर फोटोवोल्टाइक सेल की व्यवस्था की जा रही है।वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बताया कि परियोजना की ऊंचाई और संरचना सभी तकनीकी मानकों और उपविधियों के अनुरूप है। नगर निगम, विद्युत विभाग, फायर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से सभी आवश्यक स्वीकृतियाँ पहले ही प्राप्त की जा चुकी हैं। राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अंतर्गत यह होटल परियोजना स्वीकृत है, जिसके चलते विकास शुल्क में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। इस फाइव-स्टार होटल के निर्माण से सारनाथ क्षेत्र में आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp