spot_img
17.6 C
Varanasi
Saturday, November 8, 2025

Buy now

spot_img

आपसी समन्वय के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने का दायित्व निभाएं

spot_img

एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-ब्लाक सभागार हरहुआ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तहत आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं,आंगनबाड़ी व एएनएम द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई।अभियान के दौरान माइक्रोप्लान के अनुसार 11 अक्टूबर से आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 25 घरो का भ्रमण कर पांच प्रकार की बीमारियों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाने जिसमें बुखार के रोगियों,आईएलआई (खांसी,बुखार व तेज सांस ) के रोगियों व क्षय रोग के लक्षण युक्त रोगियों की,कालाजार व फाइलेरिया के लक्षण युक्त रोगियों की तथा कुपोषित बच्चों की सूची शामिल हैं।ई ‘कवच’ पर यूडीएसपी पोर्टल पर फीड करना और जिन व्यक्तियों का अभी तक आभा आईडी नहीं बना है

उनका ई ‘कवच’से आभा आई डी बनाना साथ ही सर्वे के दौरान घर-घर जाकर लोगों को पीने के शुद्ध पानी इस्तेमाल करने, दस्त के बारे में जानकारी,मच्छरदानी का प्रयोग करने,पूरी बांह के कपड़े पहनना,चूहा व छछूंदर से होने वाले स्क्रब टायफस रोग,घरों के आसपास पानी न इकट्ठा होने देने हेतु लोगों को जागरूक करने ताकि संचारी रोगों से बचा जा सके।बीडीओ हरहुआ बी पी वर्मा,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सन्तोष कुमार ने कहा कि आपसी समन्वय से हर लोग अपना दायित्व निभाएं।इस दौरान बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा,पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सन्तोष कुमार,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राकेश कुमार,सुपरवाइजर माखन शर्मा,मुख्यसेविका आभारानी त्रिपाठी,चिंता पाल,किरनलता भारती,चंद्रतारा देवी सहित सभी एएनएम,सभी संगिनी समस्त आशा समस्त,आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण में शामिल रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp