एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 33/11 केवी विद्युत् उपकेंद्र आयर से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।इस दौरान 33 केवी उपकेन्द्र आयर के अंदर स्विच यार्ड तथा पैनल के मरम्मत का कार्य कराया जाना है जिस कारण उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त फीडर औरा,सूतबलपुर,शिवरामपुर,शंभूपुर,काकलपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,जिस कारण उदयपुर,नवापुरा,आजमगढ़ रोड,चमरहा,सिंधोरा रोड,आयर बाजार,आयर गांव,गहनी,नकछेदपुर,हरहुआ ब्लॉक की सप्लाई बाधित रहेगी।उक्त आशय की जानकारी श्रीपति तिवारी उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड आयर चिरईगांव ने दी है।


