एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-उदय अर्पित हास्पिटल के संचालक के खिलाफ जंसा पुलिस ने सीएचसी आराजी लाइन के अधीक्षक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की जाँच पड़ताल।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी के पत्रांक स मु०चि0अ0/सी0/जाँच/2025/8196 बीते 3 नवम्बर 2025 के अनुपालन मे 3 नवम्बर 2025 को जंसा में स्थित उदय अर्पित हास्पिटल को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद वाराणसी डॉक्टर राजेश प्रसाद के टीम द्वारा निरीक्षण मे उक्त अस्पताल मे कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गाया था,

चिकित्सालय मे मौजुद बायो मेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से निस्तारण नही किया जा रहा था।जिससे संक्रमण फैलने का खतरा पाया गया था जो घोर लापरवाही का घातक है जो हास्पिटल व्यवस्थापक की लापरवाही है जिसके बाबत हास्पिटल को खाली कराया गया था तथा ताला बन्द कराया गया था उक्त चिकित्सालय मे संचालक का आवास भी बना पाया गया था।जिसके बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह द्वारा जंसा पुलिस को तहरीर दिया गया था।वही इस बाबत चौकी प्रभारी कस्बा जंसा पवन कुमार यादव द्वारा बताया गया कि तहरीर मिलने पर बीएनएनएस की धारा 271 के तहत उदय अर्पित अस्पताल के संचालक पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया गया है।


