एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-फर्जी रंगदारी की खबर वायरल कर बदनाम सहित छवि धूमिल करने वाले लोगो के बाबत पत्रकार ने रोहनिया में तहरीर देकर किया शांति व वंदना बताने वाले कॉलर की सीडीआर लोकेशन निकलवाने की माँग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दैनिक संपर्क दूत समाचार पत्र वाराणसी के ब्यूरो चीफ एस के श्रीवास्तव विकास पुत्र दिनेश कुमार श्रीवास्तव निवासी चौखंडी हाथी बाजार थाना जंसा हाल पता खुशीपुर रोहनिया वाराणसी ने बुधवार को रोहनिया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार देर शाम समय लगभग 17:45 से लगातार मोबाईल नम्बर 7379276888, 63876690372, 9506555 830,9919111012, 9335446810, 7309925820, 8052846939 से एक खबर हमारे नाम की वायरल की जा रही है फर्जी रंगदारी की और हमारे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।जिस शांति हॉस्पिटल सिसवा बड़ागांव की डॉक्टर शांती मो० 87654098 72 से रंगदारी की बात मोबाईल नम्बर 85280-39739 से करके वायरल किया गया है वह वेबुनियाद व निराधार है।पत्रकार एस के श्रीवास्तव विकास ने उपरोक्त वायरल करने वालो के खिलाफ़ रोहनिया पुलिस से साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की माँग किया है साथ ही दोनों बात करने वाली महिला डॉक्टर के मोबाईल नम्बर व अपने मोबाईल नम्बर की सीडीआर/लोकेशन की जाँच करने की भी माँग किया है साथ ही अगर बात करने वाली महिला डॉक्टर के द्वारा कोई साक्ष्य प्रमाण नही दिया जाता है अथवा नही मिलता है तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माँग किया है।


