अजय तिवारी
वाराणसी/-उदय अर्पित लीनिक के पैरामेडिकल स्टाफ व सहयोगी पत्रकार द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाने का षड्यंत्र रचने के बाबत पत्रकार ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई रिपोर्ट की कार्यवाही की मांग।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम पोर्टल पर बताया गया है कि एस के श्रीवास्तव विकास दैनिक संपर्क दूत समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ वाराणसी के पद पर कार्यरत हूँ और नेशनल मीडिया हेल्पलाइन रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन का अध्यक्ष हूँ मैंने लगातार एक सप्ताह से उदय अर्पित हॉस्पिटल जलालपुर झबरा जंसा द्वारा मरीजो के जिंदगी से खिलवाड़ करने संबंधित खबर चलाया था

और जिस उदय वर्मा के खिलाफ हमारी मुहिम डॉक्टर एक अस्पताल अनेक के तहत खबर लगाई गयी है और लगाई जा रही है उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के अधीक्षक नवीन सिंह द्वारा क्लिनिक का पैरामेडिकल स्टॉप अपने जाँच रिपोर्ट में बताया गया है उसके बाद भी वह ओटी में मरीज का ऑपरेशन करते नजर आ रहे है खबर चलाने पर बौखलाए उदय वर्मा व उनके तथाकथित सहयोगियों द्वारा हम पत्रकार व पत्रकार साथियो के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की साजिश षड्यंत्र की जा रही है।कभी भी मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है या फर्जी मुकदमा दर्ज होती है तो उसके जिम्मेदार उदय वर्मा रसुलहा थाना कपसेठी व जितेन्द्र अग्रहरि खरगूपुर थाना जंसा होंगे।सीएम पोर्टल शिकायत के बाबत उदय अर्पित हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ पर क्या कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होता है यह आने वाला समय ही बताएगा।


