तथाकथित पत्रकार द्वारा डॉक्टर से रंगदारी माँगने सम्बंधित खबर बगैर साक्ष्य के वायरल करने वालो के खिलाफ वाराणसी न्यायालय में की गयी अपील बनाया गया दर्जनों को पार्टी
एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-पत्रकार पर फर्जी रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने की साजिश का आरोप सहित आधा दर्जन जगहो पर अलग अलग नाम से संचालित अस्पताल व पैरामेडिकल स्टॉप द्वारा मरीज का ऑपरेशन करने के बाबत सोमवार को एडिशनल सीपी राजेश सिंह व सीएमओ वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी को नेशनल मीडिया हेल्पलाइन व राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के सैकड़ो पत्रकार साथियो का प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर किया कार्यवाही की माँग।

एडिशनल सीपी राजेश सिंह ने एसीपी राजातालाब को पत्रकार के खिलाफ किसी भी प्रकार की मुकदमा दर्ज ना करने का दिया आदेश व सीएमओ ने अस्पताल के खिलाफ जाँच के बाबत डिप्टी सीएमओं को किया निर्देशित।तथाकथित पत्रकार द्वारा डॉक्टर से रंगदारी माँगने सम्बंधित खबर बगैर साक्ष्य के वायरल करने वालो के खिलाफ वाराणसी न्यायालय में की गयी अपील बनाया गया दर्जनों को पार्टी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी निवासी दैनिक संपर्क दूत समाचार पत्र के वाराणसी ब्यूरो चीफ व नेशनल मीडिया हेल्पलाइन रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास व राजातालाब थाना क्षेत के पयागपुर निवासी एबी न्यूज यूपी के संस्थापक/राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्यक्ष द्वारा बीते 23 अक्टूबर 2025 से दोनों पत्रकार साथियो ने अपने अपने समाचार पत्र/पोर्टल पर एक सप्ताह तक अस्पताल की खबर चलाया था

जिसका शीर्षक अलग अलग रहा जिसमें जंसा थाना के जलालपुर झबरा पेट्रोल पम्प के सामने उदय अर्पित हास्पिटल एवं जच्चा बच्चों केन्द्र के पैरामेडिकल स्टॉप उदय वर्मा द्वारा स्वं आपरेशन थियेटर (ओटी) मे मरीज का आपरेशन कर रहे थे जिसका खबर लगातार चला है इतना ही नहीं सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र आराजी लाइन के अधीक्षक डॉ नवीन सिंह द्वारा उदय अर्पित के उदय वर्मा को अपने जाँच आख्या में पैरामेडिकल स्टाप बताया गया है।खबर चलाने से बौखलाए उदय वर्मा व उनके कुछ तथाकथित पत्रकार सहयोगीयो द्वारा खबर को प्रभावित करने के नियत व फर्जी षडयन्त्र रचकर थाना मिर्जामुराद में फर्जी रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एक किता प्रार्थना पत्र दिया गया है।और भविष्य में फर्जी मुकदमा दर्ज होने की आशंका जताया गया है।जिसका पूर्व में शिकायत आईजीआरएस सख्या-40019725049573 पर दर्ज है।

एडिशनल क राजेश कुमार सिंह के यहां पहुंचे सैकड़ो पत्रकारों ने ज्ञापन देते हुए मांग किया कि पत्रकारों के खिलाफ कोई फर्जी मुकदमा थाना मिर्जामुराद में दर्ज ना हो और एसीपी राजातालाब को सारे तथ्यो की जाँच कर साक्ष्य प्रमाण के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाए,पत्रकार साथियों को आस्वस्थ करते हुए एडिशनल सीपी राजेश सिंह ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब को निर्देशित कर दिया गया है कोई भी फर्जी मुकदमा पत्रकारों के खिलाफ दर्ज नहीं किया जाएगा। सीएमओ वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी को पत्रकार साथियों ने ज्ञापन देकर मांग किया कि आधा दर्जन जगहो पर अलग-अलग नाम से संचालित अस्पताल की जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के अधीक्षक डॉ नवीन सिंह के रिपोर्ट जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ दर्शाया गया है और उनका मरिज का ऑपरेशन करते हुए फोटो का संज्ञान लेकर भी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए के बाबत सीएमओं वाराणसी ने डिप्टी सीएमओं डॉक्टर पियूष राय को जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और साथ ही पत्रकार साथियों को आस्वस्थ करते हुए बताया कि क्षेत्र की जो भी फर्जी हॉस्पिटल है उनकी जानकारी दीजिए टीम भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अ

ध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास,राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र उपाध्याय,प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश्वर राय उर्फ रत्नेश राय,सुनील उपाध्याय, अजय तिवारी अमित सिंह रतन शुभम वर्मा शुभम शर्मा सुरेश पटेल प्रदीप उपाध्याय रविंद्र विश्वकर्मा विशाल शर्मा मनीष शर्मा पंकज उपाध्याय समाचार यूपी 24 पंकज उपाध्याय इमरान खान आजाद खान उमाशंकर मिश्रा अनिल मिश्रा संजय मिश्रा अश्वनी चौहान रामजी चौहान रिंकू शुक्ला विनोद पटेल राजेश कुमार अनिल पटेल जयचंद अंशुमान पांडेय दयाशंकर मौर्य अजय कुमार भारती अमरीश कुमार रंजन विशाल गुप्ता आशुतोष पांडे प्रियतोश साहू रामप्रवेश वर्मा कमलेश कुमार गगन सिंह सुशील कुमार चौबे अमित सिंह कमलेश राय रुदल सिंह मनीष गिरी शैलेंद्र कुमार चंद्रवंशी विनय उपाध्याय हरिश्चंद्र पटेल अनिल कुमार पटेल धर्मेंद्र कुमार पटेल नीतू चौबे उर्मिला एकता श्रीवास्तव सहित इत्यादि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


