एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकास खण्ड अंतर्गत भीमचंडी स्थित मॉ भीमचण्डी जन्मोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि व पुत्री अदिति पटेल को माँग पत्र सौंपकर मॉ भीमचण्डी देवी द्वार पूरब-पश्चिम एवं गन्धर्व सागर तालाब तीर्थ में गंगा आरती शुरू कराने की अनुमति प्रदान कराने का माँग किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी पंचक्रोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव पर मॉ भीमचण्डी देवी का मन्दिर है जिसका उल्लेख स्कन्द पुराण काशी महात्मा/दुर्गा सप्तशती एवं देवी भागवत में वर्णन है वाराणस्यां पश्चिमें भागे भीमचण्डी महासती। तस्या स्मरणमात्रेण सर्वदा विजयी भवैत्।इनका नाम मात्र से ही विजय की प्राप्ती होती है।यहाँ मर्यादा पूरूषोत्तम श्री रामजी स्वयं परिक्रमा करने आये थे व भी महाभारत के बाद पाचों पांडव परिक्रमा करने आये थे काशी के ये प्राचीन धरोहर है।

समिति के द्वारा सेवापुरी विधायक के प्रतिनिधि व पुत्री अदिति पटेल से यह माँग किया गया कि पूर्व दिशा में पश्चिम दिशा में मॉ भीमचण्डी देवी का द्वार एवं गन्धर्व सागर तीर्थ में गंगा आरती शुरू कराने की मांग किया है।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पंडित अमित कुमार पाण्डेय (काशी),संरक्षक गोपाल जी मिश्रा,अध्यक्ष संजय मिश्रा,सचिव रामजी चौहान,दीपू राय,पप्पू गिरी,उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापति इत्यादि लोग शामिल रहे।


