एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-काशी विद्यापीठ विकास खंड के ग्राम पंचायत खुशीपुर मिनी सचिवालय पंचायत भवन पर युवा ग्राम प्रधान खुशीपुर अभय सोनकर रचन व अन्य सहयोगियों के प्रयास से ढाई सौ गरीब असहायों में राशन किट का वितरण किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे महाराष्ट्र के मुकुल माधव फाउंडेशन व फिनोलेक्स पाइप्स एंड फिटिंग के द्वारा ग्राम प्रधान अभय सोनकर रचन के मांग पर कंपनी के अधिकारी अमरेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय खुशीपुर पर 250 राशन किट का वितरण अपने मौजूदगी में करते हुए सभी समाजसेवी संगठन से बढ़ चढ़कर गरीबों की मदद करने का आह्वान किया।

राशन किट पाकर गरीब असहायों के चेहरे खुशी से खिल उठे और दोनों अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान व उनके टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और भूरी भूरी प्रशंसा की।वही इस बाबत ग्राम प्रधान अभय सोनकर रचन व मुकुल माधव फाउंडेशन व फिनोलेक्स पाइप्स एंड फिटिंग के अधिकारी अमरेंद्र सिंह व प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि एक राशन किट की कीमत एक हजार रुपया आया था।वही कम्पनी के अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान सहित चार सदस्यीय टीम का गठन कर एनजीओ के माध्यम से जानकारी मिलने पर राशन किट का वितरण भविष्य में भी करने का संकल्प लिया गया,राशन किट में

घी,तेल,आटा,चावल,चीनी,बिस्किट,दाल,नमक,मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल रहा।वही इस अवसर पर ग्राम प्रधान अभय सोनकर रचन,अमरेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार शर्मा,सहायक डीके सिंह,सुजीत मिश्रा मंटू,गोवर्धन बीडीसी शामिल रहे।


