एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी पर सोमवार को एक मिसाल कायम हुई जब एक ईमानदार ऑटो चालक ने यात्री का खोया हुआ ट्रॉली बैग पुलिस को सौंपा।पुलिस की तत्परता और चालक की ईमानदारी से बैग उसके वास्तविक स्वामी तक सुरक्षित पहुंचा,जिससे यात्री ने हेड कांस्टेबल वंदना यादव और चालक तैय्यब हाशमी का आभार प्रकट किया।

जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के अटरिया भाऊपुर निवासी ओम सिंह पुत्र यशवंत सिंह दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।सोमवार को वे अपने घर जौनपुर जाने के लिए ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे।स्टेशन से बाहर निकलकर उन्होंने रोडवेज के समीप से भोजूबीर जाने के लिए एक ऑटो में सवारी की।भोजूबीर पहुंचने पर उन्होंने दूसरा ऑटो पकड़ा और बाबतपुर के लिए रवाना हो गए।इस दौरान उनका ट्रॉली बैग पहले ऑटो में ही छूट गया।बाद में जब ऑटो चालक तैय्यब हाशमी निवासी हरहुआ डीह को अपने वाहन में छोड़ा हुआ ट्रॉली बैग दिखाई दिया तो उन्होंने यात्री को आसपास खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए वे सीधे हरहुआ पुलिस चौकी पहुंचे और बैग हेड कांस्टेबल वंदना यादव को सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने जब बैग की जांच की तो उसमें मालिक का मोबाइल नंबर मिला।संपर्क करने पर ओम सिंह ने बताया कि उन्हें बाबतपुर पहुंचने पर अपने बैग के छूटने का पता चला।पुलिस की सूचना पर वे तुरंत हरहुआ चौकी पहुंचे,जहां उन्हें उनका ट्रॉली बैग सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया।बैग मिलने पर ओम सिंह ने हेड कांस्टेबल वंदना यादव और ऑटो चालक तैय्यब हाशमी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा,आज भी ईमानदार लोग समाज में हैं,जिनकी वजह से भरोसा कायम रहता है।पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने ऑटो चालक की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और इससे पुलिस की छवि भी मजबूत होती है।


