एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-राजातालाब पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जाँच पड़ताल।प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार पुत्र संतोष निवासी ग्राम-नरोत्तमपुर (लश्करिया) थाना राजातालाब ने राजातालाब पुलिस को दिए हुए तहरीर में बताया की वह अनुसूचित जाति का सदस्य है और अपने गाँव के ही रोशन पुत्र राजवीर के साथ जो अनुसूचित जाति के है पिकप (चार चक्का) माल वाहन पर सोलर पैनल भदोही पहुँचाकर बीते 2 नवम्बर 2025 को समय शाम 7 बजे अपने घर के लिए लौट रहा था कि रास्ते में भवानीपुर में मेला लगने के कारण काफी भीड़ भाड़ था जिसको देखते हुए विवेक ने भीड़ खत्म होने व रास्ता चालू होने का इन्तजार करने लगा था।

तभी गांव के बगल के अमन पुत्र रमेश यादव व साहिल पुत्र राजेश यादव निवासी गण मौजा-धानापुर (लश्करिया) थाना राजातालाब जिला वाराणसी व राहुल पुत्र मोती यादव निवासी-मौजा-सुरसी, थाना-चुनार जिला-मिरजापुर व चार अज्ञात जिनका नाम-पता नही जानता हाथ में लोहे का राड लेकर हम पीड़ित व पीड़ित के साथ रोशन को अकारण आकर धक्का दे दिये तथा विपक्षी अमन ने ललकारा कि मारो माधर-चोद को चमार चुकड़ी के जात इन लोगो की बहुत मन बढ़ गया है। जातिसूचक गाली देते हुए सभी विपक्षी-गण हम पीड़ित व मेरे दोस्त रोशन को बुरी तरह से राड व घूसो से पिटने लगे जिससे हमारे सर पर राड लगने से काफी चोट आई है जिससे लहुलुहान होकर वही पर बेहोश होकर गिर गया मेला देखने आये बहुत सारे लोगो ने आकर बीच-बचाव किया जिससे किसी तरह से जान बच पाई सूचना पाकर घर के लोग मौके पर पहुँचे तब विपक्षीगणो में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये थे।

पीड़ित ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दिया तथा पास में पुलिस चौकी जक्खिनी घटना की सूचना देने जा ही रहा था की पुनः विपक्षीगण पीड़ित के घर पर चढकर दोबारा माँ-बहन की भद्दी गाली जाति-सूचक देने लगे जिससे पीड़ित व पीड़ित का परिवार काफी भयभीत या किसी तरह से जान बचाकर सम्पूर्ण समाधान प्रभारी को सूचना दिया और बताया कि विपक्षीगण पीड़ित को डुढ़ रहे है किसी भी समय पीड़ित व पीड़ित के परिवार के साथ गंभीर घटना घट सकती है-विपक्षीगणो के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही किया जावे ताकि न्याय होवे।जिसके बाद सोशल मीडिया इंटरनेट प्लेटफार्म सहित समाचार पत्रों में भी खबर का प्रकाशन प्रमुखता के साथ किया गया।वही राजातालाब पुलिस ने सोमवार देर रात 10 बजे तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।


