एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के शुलटंकेश्वर महादेव स्थित गंगा में डूबने से दसवीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी,मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया क्षेत्र के खुशीपुर गाँव निवासी सुन्दरम केशरी 16 वर्ष पुत्र सुरेश केशरी बुधवार सुबह दस बजे अपने दादा बनारसी केशरी के साथ गंगा स्नान करने शुलटंकेश्वर घाट गया था स्नान के दौरान सुन्दरम नाव पकड़कर घाट के आगे नहाने गया जैसे ही वह नाव को छोड़कर गंगा में डुबकी लगाया वैसे ही वह नाव के नीचे जाकर फँस गया सुन्दरम के दादा बनारसी ने कुछ समय इंतजार किया जब सुन्दरम बाहर नही आया तो वह घाट पर मौजूद लोगों को डूबने की जानकारी दी।

लोगो ने तलाश शुरू किया और रोहनिया पुलिस को सूचना दी,सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह व चौकी प्रभारी अखरी विशाल कुमार सिंह तत्काल शुलटंकेश्वर गंगा घाट पहुँचकर सुन्दरम की तलाश जोरो शोरो से शुरू कराये करीब दो घण्टे बाद यानी बारह बजे के लगभग ग्रामीणों के मदद से सुन्दरम को गंगा से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त किया और तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भेजा जहाँ डॉक्टरों ने सुन्दरम केशरी को मृत घोषित कर दिया।

मृतक औढ़े स्थित एक निजी विद्यालय में दसवीं का छात्र था,मृतक तीन भाईयों में तीसरे नम्बर का था।मौत की खबर लगते ही गाँव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।मौत की खबर लगते ही ग्राम प्रधान खुशीपुर अभय सोनकर रचन सहित सैकड़ो ग्रामीण शुलटंकेश्वर गंगा घाट पहुँच गए थे।वही इस बाबत चौकी प्रभारी अखरी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का पीएम थाना लंका द्वारा कराया जायेगा रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


