एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-जक्खिनी अदलपुरा मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच बना तीन से चार फीट गहरा गड्ढा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यह गड्ढा पिछले कई दिनों से खुला पड़ा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय तो दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ जाता है।स्थानीय निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, “कई बार इस रास्ते से गुजरते समय वाहन फिसल चुके हैं।

अगर जल्द मरम्मत नहीं की गई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।”गांववासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राहगीरों का कहना है कि यह मार्ग जक्खिनी अदलपुरा को आसपास के कई गांवों से जोड़ता है, इसलिए यहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।


