एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय अर्दली बाजार में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व रक्षामंत्री एवं यूपी के तीन बार सीएम रहे स्व मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित की गई।उनके चित्र पर माला-फूल चढ़ाया गया।पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे।उन्होंने गरीबो,किसानों,मजदूरों एवं पिछड़े समाज के हक,अधिकार व उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया।इनके पुण्यतिथि पर वाराणसी के सभी विधानसभाओं में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्रद्धाजलि सभा की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि न्यायप्रिय राजनीति और समाजवादी आंदोलन के मज़बूत स्तंभ परम आदरणीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी कमी हमेशा महसूस होगी।शोषित,वंचित,उत्पीड़ित व पिछड़े वर्ग के प्रति उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।


