रिपोर्ट:शुभम शर्मा

राजातालाब-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आ आज राजा तालाब बाजार में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता,संघ के संस्थापक परम पूज्य श्री केशव बलिराम हेडगेवार एवं संघ के संघ चालक रह चुके गोलवलकर जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को प्रणाम किया।उसके बाद मंचासीन अतिथियों का उद्बोधन हुआ।उद्बोधन के पश्चात स्वयंसेवकों ने राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे नीचे से होते हुए राजातालाब बाज़ार,रानी बाजार में करबद्ध पथ संचालन किया।हालांकि विजयादशमी के अवसर पर राजा तालाब में यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है लेकिन इस विजयदशमी पर संघ के जन्म शताब्दी वर्ष होने के नाते यह कार्यक्रम और महत्वपूर्ण हो गया था।

संघ के स्वयंसेवकों ने काफी संख्या में इसमें हिस्सा लिया और एकजुटाता दिखाई।पथ संचलन के दौरान ग्राम वासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।जगह जगह पर ग्राम वासियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।


