एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-लोहता क्षेत्र के कोरौता स्थित पटेल तालाब पर मंगलवार को अपना दल का 31वां स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में वाराणसी,जौनपुर,भदोही,गाजीपुर,मिर्जापुर,चंदौली सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। जयकारों,नारेबाजी और बैंड-बाजों के बीच कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस मौके पर अधिवक्ता एवं समाजसेवी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विपिन सिंह,विवेक सिंह,अविनाश पांडेय,प्रदीप मिश्रा,सदानंद राय,इरफान और सबलू समेत दो सौ से अधिक लोगों ने अपना दल (कमेरावादी) की सदस्यता ग्रहण की।अभिषेक सिंह ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा और नीतियों से प्रेरित होकर संगठन से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय,समानता और सम्मान पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल,राजेश पटेल,रामलाल पटेल और देवराज पटेल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।वक्ताओं ने संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उनका संघर्ष सामाजिक न्याय और समान अधिकारों की लड़ाई के लिए था,जिसे पार्टी निरंतर आगे बढ़ा रही है।नेताओं ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना ही आने वाले चुनावों में सफलता की कुंजी होगी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की मौजूदगी रही।मंच से सभी ने समाज के वंचित वर्गों की आवाज बुलंद करने और एकता बनाए रखने का आह्वान किया।


