एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को काशीराम आवास कॉलोनी में 100 केएलडी प्रतिदिन क्षमता का एसटीपी निर्माण हेतु काशीराम आवास कालोनी में चिन्हित स्थान पर भूमिपूजन किया गया तथा नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया गया।यह कार्य सीएसआर फंड के अंतर्गत कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा किया जा रहा है इस एसटीपी के निर्मित होने से कशीराम आवास कालोनी के एक ब्लाक में अवस्थित 1000 फ्लैटों से निकलने वाले मलजल का निस्तारण किया जाएगा जिससे 3 हजार नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।

आधुनिक तकनीक से निर्मित यह एसटीपी से शोधित जल का पुनः उपयोग पार्कों में एवं अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।कोटक महिन्द्रा बैंक के उत्तर प्रदेश के रिजीनल हेड अंकुर खरे के द्वारा महापौर को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।कार्यदायी संस्था बेंगलुरु की डीडी इंडिया के सीनियर मैनेजर अदिति पांडेय के द्वारा बताया गया कि लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से यह एसटीपी आगामी 31 मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।शिलान्यास के पश्चात महापौर के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चतुर्दिक विकास हुआ है,चाहे वह गरीबों के आवास आवंटन हो,चिकित्सा क्षेत्र में टाटा कैन्सर संस्थान,सड़कें,सफाई सहित अनेक कार्य किये गये हैं।उन्होने कहा कि काशीराम आवास गरीबों के लिये महत्वपूर्ण योजना थी,परन्तु सीवर जल निकासी की व्यवस्था नही की गई थी,जो आज मूर्त रूप ले रही है।

महापौर ने इस अवसर पर कोटक महिन्द्रा बैंक को इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया गया।नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा शेष बचे दो अन्य ब्लाकों में भी इसी प्रकार के एसटीपी का कार्य योजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।शिलान्यास के इस अवसर पर भाजपा के विधानसभा उत्तरी संयोजक अरविन्द सिंह,पार्षद अशोक मौर्य,मदन मोहन दूबे,बलिराम कन्नौजिया,संदीप रघुवंशी,रोहित मिश्र,पूर्व पार्षद दिनेश यादव,दीपक सिंह,संदीप त्रिपाठी,सुनील सोनकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द सिंह पिंकू,जितेन्द्र मिश्रा,सोनू राय,सचिन सोनकर,शेषनाथ यादव,महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह,कोटक महिन्द्रा बैंक के सर्किल मैनेजर संदीप मिश्रा,शाखा प्रबन्धक शशांक शेखर,सर्किल मैनेजर सोनल सिंह आदि उपस्थित थे।


