एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे कई कबाड़ की दुकानें बेरोकटोक संचालित हो रही हैं।जहां रोजाना पुराने वाहन काटे जा रहे हैं।कबाड़ की दुकानें चोरों के लिए मुफीद होती हैं।इन्हीं पर वे चोरी के वाहन व सामान भी लाकर बेचते हैं।देश के विभिन्न प्रांतों से आए लक्जरी वाहन तथा मालवाहक राजातालाब चौकी से मात्र 500 मीटर व थाने से महज 800 से 900 मीटर के दूरी पर हाईवे किनारे पलक झपकते ही गैस कटर से काटकर कबाड़ में तब्दील कर दिए जाते हैं।राजातालाब में खुलीं अनाधिकृत दुकानों पर यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।वाहनों के अवशेष को जलाकर वातावरण भी प्रदूषित किया जा रहा है।स्थानीय पुलिस-प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

दिन-रात चलता है वाहनों के काटने का सिलसिला
राजातालाब हाईवे किनारे कई कबाड़ की दुकानें बेरोकटोक संचालित हो रही हैं।इन पर रोजाना पुराने वाहन काटे जा रहे हैं।
चोरी के मामले भी आ चुके हैं सामने
कबाड़ की दुकानें चोरों के लिए मुफीद होती हैं।इन्ही पर वे चोरी के वाहन व सामान भी लाकर बेचते हैं।बीते दिनों पूर्व राजातालाब के एक कबाड़ के दुकान पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने छापेमारी कर दस इंजन को पकड़ा था और तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भी भेज दिया था।
वर्तमान प्रभारी निरीक्षक के लिए कबाड़ की दुकान पर गाड़ियों के काटने पर लगाम लगाना एक चुनौती

प्रभारी निरीक्षक राजातालाब दयाराम के लिए अपने थाना क्षेत्र में संचालित अवैध रूप से गाड़ी काटने वाले दुकान की जांचकर किसी चुनौती से कम नही है थाना व चौकी क्षेत्र में गाड़ियों के काटने की सिलसिला दिन रात चलती रहती है,आखिरकार किस तरह अवैध गाड़ियों के कटान पर प्रभारी निरीक्षक राजातालाब रोक लगा पाते है यह आने वाला समय ही बतायेगा या फिर किसी भी प्रकार की कार्यवाही रिपोर्ट कागजो तक सिमट कर रह जायेगी यह देखने को मिलेगा कार्यवाही ना होने की चर्चा क्षेत्र में जोरो शोरो से हो रही है।


