एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-मिर्जामुराद खोचवा गांव (रूपापुर) स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला पी.जी कॉलेज की छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 रैंक में स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन की।कॉलेज के प्रबंधक राजीव गौतम ने बताया कि अलग-अलग विषयो का पेपर हो रहा है जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने भी भाग लिया था

उसी में कॉलेज की अंग्रेजी के विषय में निधि पांडेय,संध्या पटेल व उजाला राय व हिंदी के विषय में अनिता यादव एवं जंतु विज्ञान विषय में नाजिया फिरदौस तथा रसायन विज्ञान विषय में स्नेहा पांडेय ने सफलता प्राप्त कर कॉलेज परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन की है।प्रबंधक राजीव गौतम व प्राचार्य ने सफलता पाने वाली छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्राओं की लगन,शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।कॉलेज परिवार में इस उपलब्धि पर हर्ष और गर्व का वातावरण रहा।


