spot_img
17.6 C
Varanasi
Saturday, November 8, 2025

Buy now

spot_img

एसीपी राजातालाब के आदेश का अवहेलना करती मिर्जामुराद पुलिस बीस दिन बीतने के बाद भी नही दर्ज की मुकदमा भाजपा नेता के साथ सीएम से मिलेगा पीड़ित परिवार

spot_img

एस के श्रीवास्तव विकास

पीड़ित सुरेश पटेल।

वाराणसी/-एसीपी के द्वारा दिये गए आदेश के बीस दिन बीतने के बाद भी मिर्जामुराद पुलिस नही कर रही मनबढो पर कार्यवाही,गड्ढा पटा ही नही उप निरीक्षक ने लगा दी फर्जी आईजीआरएस रिपोर्ट सवालों के घेरे में मिर्जामुराद पुलिस की कार्यशैली इंस्पेक्टर मिर्जामुराद पढा रहे हिला हवाली का पाठ।आज दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे सीएम से भाजपा नेता के साथ मिलेगा पीड़ित परिवार बतायेगी मिर्जामुराद पुलिस की कार्यशैली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गाँव निवासी वृद्ध सुरेश पटेल ने बीते 16 सितम्बर 2025 को सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हमारे विपक्षी नखडू पटेल पुत्र स्वछ बल्लर पटेल,राहुल उर्फ रोहित पटेल पुत्र नखडू पटेल निवासीगण उपरोक्त द्वारा बार-बार हमे व हमारे बेटे सहित पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं,हाल ही में उपरोक्त मनबढ़ों के खिलाफ थाना-मिर्जामुराद में 6/9/2025, 9/8/2024,मुअसं-180/2024,1319/2025 पुलिस आयुक्त,अपर पुलिस आयुक्त माननीय न्यायालय वाराणसी में अग्रिम तिथि 19 नवम्बर 2025 विचाराधीन होने के बावजूद जबरन हमारे आराजी नम्बर-220 क दक्षिण दिशा में निर्माण कार्य कराने

तथा दिनांक 12 सितम्बर 2025 मुख्यमंत्री को की गयी शिकायत तथा दिनांक-31 अगस्त 2025 थाना-मिर्जामुराद पर कराया 8 फीट रास्ता को लेकर शिव कुमार पुत्र स्व रामनरेश पटेल के खिलाफ कि हम पिड़ित द्वारा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी थी,जिसमें शिवकुमार,राजकुमार से सुलह समझौता व नखडू,राहुल, इन्द्रजीत में से राहुल व इद्रजीत का 151 में चालान किया गया था।बावजूद इसके विपक्षीगण हमारे भूमि आनं-220 क दक्षिण दिशा में गड्ढा खोद दिये हैं स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार गड्‌ढ़ा ढकवाने के लिए बोला जा रहा है,लेकिन विपक्षीगण मान नहीं रहे है और हमारे बेटे के खिलाफ भी परेशान करने के नियत से बार-बार बागवानी फूलपत्ती के डाल को लेकर दवाई इंजेक्शन फेंकने को लेकर थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दे रहे हैं,जो बेबुनियाद व निराधार है,किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने पर हमारे बेटे को फर्जी मुकदमे में फसाकर सरकारी नौकरी खत्म कराने व जान से मारने की धमकी भी विपक्षीगण नखडू,रोहित उर्फ राहुल, इन्द्रजीत उर्फ अमरजीत

देते रहते हैं के साथ-साथ साक्ष्य प्रमाण का अवलोकन करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब ने इंस्पेक्टर मिर्जामुराद को स्पष्ट रूप से लिखित आदेश यह दिया कि ” विपक्षीगण के विरुद्ध अभियोग दर्ज जाँच कर कार्यवाही गुंडा एक्ट/गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पाबंद व निरोधात्मक कार्यवाही तथा जिला बदर की कार्यवाही कराये/विपक्षी गण कब्जा ना कर पाए ” के बावजूद भी बीस दिन बीतने के बाद मिर्जामुराद पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर सकी।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय का कहना रहा कि एसीपी साहब मना किये है इस तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नही की जायेगी वही सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि हमने आदेश स्पष्ट कर दिया है मुकदमा दर्ज करने के लिए इंस्पेक्टर मिर्जामुराद से हमारी कोई बात नही हुई है मैंने मना नही किया है मैं खुद मुकदमा दर्ज करने के लिए भी बोला था अगर ऐसा आरोप इंस्पेक्टर द्वारा लगाया जा रहा है तो वह बेबुनियाद व निराधार है इंस्पेक्टर से वार्तालाप करता हूँ।वही पीड़ित सुरेश का कहना रहा कि 20 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही हुई अब भाजपा नेता के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मिर्जामुराद पुलिस की कार्यशैली बताते हुए न्याय संगत कार्यवाही की माँग की जायेगी।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp