एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-वाराणसी के कर्मठ और अनुशासित ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (टीएसआई) गंगेश्वर प्रसाद मिश्र को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है।यह प्रमोशन 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को किया गया जो कि चयन वर्ष 2025 की रिक्तियों के सापेक्ष हुआ है।पदोन्नति के बाद उन्हें ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।गंगेश्वर प्रसाद मिश्र ने बीते साढ़े चार वर्षों तक वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में अहम भूमिका निभाई।इनमें से लगभग ढाई वर्ष उन्होंने मंडुवाडीह क्षेत्र के ट्रैफिक प्रभारी के रूप में गंभीरता,निष्ठा और प्रबंधन कौशल के साथ कार्य किया। उनके कार्यकाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान,यातायात नियमों के पालन हेतु जन-जागरूकता,स्कूल और कॉलेजों में रोड सेफ्टी सेमिनार,भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण जैसी कई पहलें सराही गई।प्रमोशन की खबर मिलते ही उनके सहकर्मियों वरिष्ठ अधिकारियों,समाज के गणमान्य नागरिकों और मित्रों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सेवा भावना की सराहना की। गंगेश्वर प्रसाद मिश्र ने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि ईमानदारी,अनुशासन और समर्पण से कोई भी अधिकारी जनता का भरोसा जीत सकता है।


