एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण की घटनाओ के सफल अनावरण एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू कात्यान के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह के निर्देशन में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कूटरचित दस्तावेज के सहारे जमीन सट्टा करने वाले आरोपी जितेन्द्र कुमार पटेल 31 वर्ष निवासी करनाडाड़ी थाना रोहनियां व मुन्नी देवी 52 वर्ष निवासिनी धनपालपुर थाना रोहनियां को सोमवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 22 सितम्बर 2024 को पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी राजेन्द्र परसाद निवासिनी धनपालपुर थाना रोहनिया वाराणसी ने विपक्षीगण द्वारा धोखाधड़ी करके वादिनी की जमीन का सट्टा करना व करा लेने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर थाना रोहनिया पर कूटरचित फर्जीवाड़ा सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह,वरिष्ट उप निरीक्षक मोहित वर्मा,उप निरीक्षक धर्मचन्द्र,कांस्टेबल अभिषेक पटेल,महिला कांस्टेबल विजय भारती शामिल रहे।


