एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता का शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया।इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।मृतका की पहचान भिखारीपुर निवासी प्रज्ञा सिंह पत्नी अनुराग सिंह के रूप में हुई है।वह पिछले दो दिनों से लापता थीं और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे।शुक्रवार सुबह गांव की एक महिला ने तालाब में शव देखा,जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला।पुलिस ने मृतका की पहचान प्रज्ञा सिंह के रूप में की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों और अन्य विवरणों का पता चल पाएगा।


