एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक ट्रेन हादसे में 25 वर्षीय युवक राहुल हरिजन की मौत हो गई।मोहनसराय निवासी राहुल टोडरपुर गांव के सामने रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया।यह घटना शाम करीब छः बजे हुई।टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।सूचना मिलने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक राहुल राधे हरिजन के तीन बेटों में सबसे छोटा और अविवाहित था।वह प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरता था और घटना के समय किसी काम से गांव के बाहर गया था।परिजनों को सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे।प्रभारी निरीक्षक राजातालाब दयाराम और कस्बा चौकी प्रभारी राजातालाब रोहित दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे।उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे लाइन के आसपास लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


