एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-मिर्जामुराद पुलिस ने मारपीट व छेड़खानी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह मेंहदीगंज रिंग रोड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दी।मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा बीते 14 अगस्त को दर्ज करवाई थी उसी समय से आरोपियों को पुलिस खोज रही थी।सोमवार की सुबह फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहा था उसी समय सूचना मिली कि मारपीट व छेड़खानी के दो आरोपी मेंहदीगंज रिंग रोड के पास बने लोहे के यात्री स्टैंड के पास मौजूद है।जिस पर टीम के साथ घेराबंदी कर मेंहदीगंज (मड़ई) गांव निवासी रंगीले कुमार पटेल व रसीले कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।मिर्जामुराद पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों को जेल भेज दी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय,एसआई अविनाश कुमार सिंह,कांस्टेबल दयाराम यादव व साहिल सरोज रहे।


