एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेलों जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के तीन विकास खंडो सेवापुरी,आराजी लाइन और काशी विद्यापीठ के 41 न्याय पंचायत में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार से प्रारंभ होगा।बताते चलें कि इन न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में वह प्रतिभागी प्रतिभागी करेंगे जो ग्राम स्तर पर विजेता घोषित हुए हैं।ग्राम पंचायत स्तर पर 198326 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 1586 प्रतिभागी विभिन्न खेलों में विजेता घोषित किया गए।ग्राम पंचायत स्तर पर कुल पांच आयु वर्गों में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इसमें अंडर 11,11 से 14 वर्ष 14 से 18,18 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स की 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर ऊंची कूद और लंबी कूद रस्सी कूद चिन अप पुशअप कुश्ती मे प्रतिभाग किया।


