एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने दीपावली पर्व के दौरान सड़क के किनारे पटरियों पर दुकान लगाकर सामानों की बिक्री कर रहे छोटे दुकानदारों को बिना वजह आगामी तीन दिनों तक न हटाए जाने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है।उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के दौरान छोटे-छोटे त्योहार पर प्रयोग होने वाले
झालर,दाना,दीया,बत्ती,खिलौने आदि सामानों की बिक्री करते हैं।जो उनकी जीविका का साधन भी है।ऐसी स्थिति में आगामी तीन दिनों तक उन्हें वहां से न हटाया जाए और क्षेत्रीय पुलिस के लोग उन्हें परेशान कत्तई न करें।मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार,उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग,एसीपी ट्रैफिक,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।उन्होंने पुलिस कमिश्नर को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पुलिस के लोगों को यह निर्देशित कर दिया जाए कि दीपावली पर्व पर सड़क के किनारे पटरिया पर छोटी-छोटी दुकान लगाकर सामान बेच रहे छोटे दुकानदारों को आगामी तीन दिनों तक न हटाया जाए।उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए की दुकानदार पटरियों पर रखकर अपना सामान भी बेच सके और इस दौरान यातायात सुगमता से चलती रहे।दीपावली पर्व के दौरान आगामी तीन दिनों तक सड़क के किनारे पटरिया पर दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों के जीविका पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि ऐसे छोटे दुकानदारों लगाने वालों को नहीं हटाया जाएगा।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख मार्गों पर जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है,वहां की सड़को के दोनों तरफ समान दूरी पर 8 फीट स्थान का निर्धारण कर सफेद पट्टी का निशान लगा दिया जाए,ताकि इन मार्गों पर दुकानों से खरीदारी करने वाले आम लोग अपने वाहनों को इस स्थान पर पार्क कर सके और बिना वजह पुलिस उनके वाहनों का चालान ना कर सके।उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि त्यौहार पर यातायात व्यवस्था भी सुगम रहे और आम जनमानस को बिना वजह कोई असुविधा भी नहीं होनी चाहिए।


