एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-हरहुआ विकास खंड के कोईराजपुर स्थित एक ढाबा पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में अधिवक्ता एवं समाजसेवी अभिषेक सिंह ने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के आदर्शों पर चलते हुए समाज के वंचित,शोषित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर संघर्षरत है।उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय,समानता और सम्मान पहुंचाना है।

अभिषेक सिंह ने कहा कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने मंगलवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) उन लोगों की आवाज़ है,जो वर्षों से विकास और अवसरों से वंचित रहे हैं।उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरौता स्थित पटेल तालाब पर पार्टी का 31वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया,जिसमें उनके नेतृत्व में विपिन सिंह,विवेक सिंह,अविनाश पांडेय,प्रदीप मिश्रा,सदानंद राय,इरफान और सबलू सहित दो सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।अभिषेक सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़ने वाले सभी सदस्य पार्टी की विचारधारा और नीतियों से प्रेरित हैं और समाज में न्याय व समानता के लिए समर्पित रहेंगे।


