एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 38 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तब देखने को मिली जब घायल महिला को अस्पताल ले जा रहा टेंपो चालक उसे रास्ते में ही छोड़कर भाग गया।गंगापुर निवासी गुड़िया बेगम प्रतिदिन की तरह गैलेक्सी हॉस्पिटल में दाई (Aya) का काम खत्म कर घर लौट रही थीं। मोहनसराय में रोड पार करते वक्त वह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।दुर्घटना होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की और घायल गुड़िया बेगम को एक टेंपो वाहन से निजी अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही टेंपो चालक ने महिला को भदवर रोड के किनारे उतार दिया और मौके से फरार हो गया।सड़क किनारे लावारिस पड़ी घायल महिला ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।ग्रामीणों की सूचना पर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुँची।पहले तो पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए कब्जे में लिया और मर्चरी के लिए भेज दिया।हालाँकि बाद में शव की शिनाख्त गंगापुर निवासी गुड़िया बेगम के रूप में हुई।स्थानीय निवासी सोनू ने बताया कि अगर टेंपो चालक महिला को समय पर अस्पताल पहुँचा देता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।मृतक गुड़िया बेगम के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं,जिनके सिर से माँ का साया उठ गया है।


