एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-बड़ागांव थाना क्षेत्र के धनेसरी हरहुआ गांव निवासी व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन से गाली गलौज देते हुए अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी गई है।जिससे भयभीत व्यापारी ने फोन नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त व्यवसायी को एक अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर को वाट्सफ कालिंग कर किसी व्यक्ति ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और बाबतपुर आने के लिये कहा जिसे नजर अंदाज करने पर व्यापारी को दोबारा फोन आया की अगर तुम बाबतपुर नहीं आओगे तो तुम्हारा अपहरण कर जान से मार देंगे।


