एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कचहरिया में पति-पत्नी का नाम ग्राम प्रधान के रूप में लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया था।रविवार को सोशल मीडिया इंटरनेट प्लेटफार्म पर पूरे दिन फोटो वायरल हुआ था
जिससे सम्बंधित विभाग में हड़कंप मच गया था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कचहरिया के मिनी सचिवालय पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान श्रीमती रीता देवी तो सामुदायिक शौचालय पर ग्राम प्रधान के रूप में रामबली पटेल का नाम लिखा हुआ पाया गया था,एक ही ग्राम पंचायत में पति-पत्नी दोनों ग्राम प्रधान होने का मामला चर्चा में रहा,फोटो वायरल होते ही मामले का संज्ञान तत्काल खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेन्द्र सिंह यादव सहित एडीओ पंचायत आराजी लाइन सतीश मौर्या ने लिया और सचिव अंजनी कुमार राय को तत्काल उसे ठीक कराने का आदेश दिया था।

जिसके बाबत एडीओ पंचायत आराजी लाइन सतीश मौर्या का कहना था कि जो प्रधान रहेगा उसी का नाम लिखा जाना चाहिये अगर ग्राम प्रधान श्रीमती रीता देवी के जगह ग्राम प्रधान रामबली पटेल लिखा हुआ है तो वह गलत है जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी के बाबत सोमवार को जिम्मेदार आला अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कचहरिया स्थित शौचालय से रामबली पटेल का नाम हटवा कर ग्राम प्रधान श्रीमती रीता देवी का नाम लिखवाया गया।


