एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में डीसीपी गौरव वंशवाल ने सात चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। चर्चा में चल रहे रोडवेज चौकी प्रभारी दरोगा पुष्कर दूबे को भी हटाया है,उनकी जगह पान दरीबा चौकी प्रभारी रहे कुमार गौरव सिंह को चौकी प्रभारी रोडवेज बनाया गया है।दरोगा पुष्कर दूबे को चौकी प्रभारी सोनिया (सिगरा) बनाया गया है।वहीं चौकी प्रभारी नगर निगम रहे रोहित तिवारी चौकी प्रभारी पानदरीबा (चेतगंज) बनाया गया है।चौकी प्रभारी सरैया रहे पंकज पांडेय को चौकी प्रभारी नगर निगम बनाया गया है।चौकी प्रभारी सोनिया रहे सत्येंद्र गुप्ता को चौकी प्रभारी सरैया (जैतपुरा) बनाया गया है।चौकी प्रभारी चौकाघाट रहे शिवम को चौकी प्रभारी लल्लापुरा बनाया गया है।वहीं लल्लापुरा रहे प्रशांत शिवहरे को चौकी प्रभारी चौकाघाट बनाया गया है।


