बीते कई दिनों पहले सील हुआ था क्लिनिक अब फिर से खुला सूत्रों के मुताबिक मोटी रकम की डील के बाद हुआ संचालन शुरू
एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और मिलीभगत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के चर्चित न्यू शांति हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर सिसवां बाबतपुर वाराणसी को प्रशासन ने बीते कई दिनों पहले बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होने के आरोप में सील किया था, लेकिन अब यह फिर से चालू कर दिया गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार क्लिनिक को दोबारा चालू करने के पीछे मोटी रकम की डील हुई है।बताया जा रहा है कि यह डील पीएचसी बड़ागांव प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर शेर मोहम्मद के माध्यम से हुई है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि क्लिनिक अभी भी बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज कर रहा है।क्लिनिक के दोबारा संचालन से इलाके में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक मिलीभगत की चर्चाएं तेज हो गई हैं।लोगों का कहना है कि जब स्वास्थ्य विभाग ने स्वयं सील की कार्रवाई की थी,तो बिना अनुमति क्लिनिक का खुलना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की बीते दिनो पहले यहां छापा मारकर सील किया गया था,लेकिन अब फिर से वही डॉक्टर और वही स्टाफ मरीज देख रहे हैं।ऐसा बिना ऊपर की सेटिंग के नहीं हो सकता।”गौरतलब है कि शहर में कई प्राइवेट क्लिनिक बिना रजिस्ट्रेशन,बिना योग्य डॉक्टरों के खुले हुए हैं,जिन पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। परंतु कुछ ही दिनों में ऐसे क्लिनिक फिर से सक्रिय हो जाते हैं।फिलहाल इस पूरे मामले में प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


